मोदी रैलीः ट्रैफिक प्लान समझें

By: May 12th, 2019 12:05 am

सोलन  – सोलन में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक बजे के बाद कोई भी वाहन सोलन में एंट्री नहीं कर सकेगा। इसके लिए सोलन पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। प्लान के अनुसार सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे फिर एक बजे तक वाहनों की एंट्री के लिए अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। एक बजे के बाद रैली समाप्त होने तक शहर में किसी भी प्रकार के वाहन लाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शिमला की ओर से आने वाली बसें एवं गाडि़यां दोपहर बाद साढ़े 12 बजे तक शहर के ओल्ड बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं को उतारेगी। इसके बाद सब्जी मंडी के आसपास उन गाडि़यों एवं बसों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। एक बजे के बाद पहुंचने वाली बसें एवं गाडि़यां चंबाघाट से आगे नहीं आ सकेंगी। ऐसी सूरत में कार्यकर्ताओं को चंबाघाट से ही ठोडो मैदान तक पैदल आना पड़ेगा। इसी तरह कुमारहट्टी, नाहन, परवाणू, बीबीएन एवं अर्की के की ओर से आने वाले वाहनों की एंट्री सपरून चौक तक होगी। वहां से कार्यकर्ताओं को पैदल रैली स्थल तक आना है। इस रूट से आने वाले वाहनों के लिए आंजी-शमलेच बाइपास के आसपास वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन दोपहर साढ़े 12 बजे तक कार्यकर्ताओं को लेकर कोटलानाला स्थित अस्पताल चौक तक पहुंच सकेंगे। इससे आगे कार्यकर्ताओं को पैदल मार्च करना पड़ेगा। साढ़े 12 बजे के बाद पहुंचने वाले वाहन खुंडीधार से आगे नहीं आ सकेंगे। खुंडीधार स्थित पेट्रोल पंप के पास सवारियों को उतारकर इन्हें लौटना होगा। इस दौरान रैली में पहुंचे वाहन पहाड़ी साइड सड़क किनारे कहीं पर भी अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं। ट्रैफिक इंचार्ज सोलन राकेश गुलेरिया ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद एक बजे से लेकर रैली समाप्त होने तक शहर में वाहनों की एंट्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App