मोदी रैली का जवाब देंगी प्रियंका

By: May 13th, 2019 12:05 am

मंडी, सुंदरनगर—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में हुई विजयी संकल्प रैली के बाद कांग्रेस सुंदरनगर में जवाबी रैली करने जा रही है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए सुंदरनगर में 14 मई को जनसभा करेंगी। यह जनसभा सुंदरनगर के जवाहर पार्क में होगी। विस चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जवाहर पार्क में जनसभा कर चुके हैं, उसके बाद लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की जनसभा के लिए कांग्रेस ने सुंदरनगर को चुना है। जवाहर पार्क में प्रियंका गांधी की जनसभा दस बजे से शुरू होगी और पूरे संसदीय क्षेत्र से लोगों को जनसभा में बुलाया गया है, वहीं प्रियंका गांधी पहली बार मंडी जिला आ रही हैं, जिसे लेकर कांग्रेस भी जोरदार तैयारियों में लगी हुई है। इस जनसभा के लिए प्रियंका हेलिकॉप्टर के माध्यम से पोलीटेक्नीक कालेज के खेल मैदान में पहुंचेंगी, जहां से खुली जीप में रोड शो के माध्यम से जवाहर पार्क पहुंचंेगी और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी की इस रैली के जरिए पीएम मोदी की मंडी में हुई रैली का जवाब दिया जाएगा और इस रैली के बाद सभी कार्यकर्ताओ में नए रक्त का संचार होगा। देशभर में जहां-जहां प्रियंका गांधी रैलियों को संबोधित कर रही हंै, वहां उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है। सोहन लाल ठाकुर ने कहां कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में देश की जनता के साथ छल किया है। मोदी देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रहे हैं। आज भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं है। सांसद रामस्वरूप शर्मा व पीएम मोदी 2014 की तरह देश की जनता को अपने जाल में फंसाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता अब इस छल कपटी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहती है। सोहन लाल ठाकुर ने दावा किया कि 23 मई को हिमाचल की सभी सीटें जीत केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App