मोदी सरकार ने घटाई महंगाई

हमीरपुर सीट पर प्रचार के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने खोला एयर स्ट्राइक का कार्ड

बस्सी -हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मजारी गांव में बुधवार देर रात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि पुलवामा की दुखद घटना के बाद पाकिस्तान की धरती पर एयर स्ट्राइक के जरिए दुश्मन को उसके घर घुसकर उसे ऐसा सबक सिखाया है कि भूलकर भी वे आगे से ऐसी गलती करने से पहले सौ बार सोचेगा। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तो महंगाई 12 प्रतिशत थी, जो आज घटकर अढ़ाई प्रतिशत रह गई है। महंगाई को नियंत्रित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी भाजपा सरकार ने कठोर प्रहार किया। यही कारण है टैक्स कलेक्शन  दोगुना पहुंच गई है। इसके साथ-साथ गरीब लोगों के लिए आयुष्मान योजना व उज्ज्वला योजना आदि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे आम आदमी को राहत मिली है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि वह तीन बार लोकसभा चुनाव हार गए हैं और अब हार का चौका लगाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने तीन बार लोकसभा चुनाव जीता और अब जीत का चौका लगाने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह सब आप लोगों के आशीर्वाद का ही फल है। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी 400 सीटों पर विजयी प्राप्त करेगी। इस मौके उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय सचिव डा. परमिंद्र शर्मा, मजारी गांव की प्रधान जसवीर कौर, उपप्रधान कैप्टन जसविंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य हरजाप कौर, स्वर्ण सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, बगीचा सिंह, अवतार सिंह, बलजीत कौर, बाबा महेंद्र सिंह व हरपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।