मोदी से प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तों में ढील देने की मांग

By: May 31st, 2019 5:40 pm
 

Image result for अमरिन्दर सिंहचंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शर्तों में ढील देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निजी हस्तक्षेप की मांग की है । मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को लिखे पत्र में आज कहा कि एस.ई.सी.सी. के अंतर्गत कच्चे मकान की परिभाषा के कारण पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से गरीब परिवार इस स्कीम के लाभ से वंचित रह जाते हैं। स्कीम की शर्तों में तब्दीली से स्कीम का लाभ अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचेगा। श्री मोदी के साथ 1 सितम्बर 2018 को हुई बैठक का जिक्र करते हुए कैप्टन सिंह ने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री ने पंजाब में स्कीम के निम्र स्तर के प्रदर्शन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि मात्र नौ महीनों में ही पंजाब का रैंक बहुत सुधरा है तथा पच्चीस से घटकर अब तीसरे पर आ गया है। उनकी सरकार इस काम को जारी रखते हुए हर ग्रामीण गरीब परिवार को पक्का घर मुहैया करवाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App