मोहाली में विश्व तंबाकू दिवस की तैयारी

मोहाली। विश्व तंबाकू विरोधी दिवस मनाने की योजना संबंधित एक बैठक मोहाली के आईवी हॉस्पिटल में आयोजित की गई। इस दौरान अस्पताल के डाक्टरों ने लायंस क्लब, मोहाली सीनियर सिटिजन एसोसिएशन, फॉसवाक, निष्काम सेवक जत्था सहित विभिन्न एसोसिएशनों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस मिशन का समर्थन करने के लिए अपने अपने संबंधित स्थान पर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों का आयोजन करें। ‘सेव जेनरेशन नेक्सट’ थीम के तहत, डा. जतिन सरीन डीएम. मेडिकल ऑन्कोलॉजी भी युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों और कालेजों में हेल्थ टॉक आयोजित करेंगे।