मोहित, अभिषेक नेवी में लेफ्टिनेंट

By: May 28th, 2019 12:04 am

योल। नरवाना बाजार के मोहित अवस्थी ने  भारतीय जल सेना में बतौर लेफ्टिनेंट नियुक्त होकर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह अब कोची में अपनी सेवाएं देंगे। गत रविवार को केरल में जल सेना अकादमी में साल भर की ट्रेनिंग पूरी कर पासआउट हुए। परिजनों ने बताया कि मोहित ने 2014 में अपनी जमा दो तक की शिक्षा सेक्रेट हार्ट स्कूल सिद्धपुर से ओर 2018 में बी-टेक  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से हासिल की है। मोहित के पिता आटा चक्की मशीन में काम करते हैं, जबकी माता मोनिका शर्मा गृहिणी हैं। वही मोहित की इस कामयाबी पर दादी जगदंबा देवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के मौंही निवासी अभिषेक कपूर पुत्र अजय कपूर का चयन भारतीय नेवल विंग में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। मंडी व बिलासपुर में पले-बढ़े अभिषेक की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी बड़ी बहन अराधना को दिया है। अभिषेक का कहना है कि बड़ी बहन के स्नेह, प्रेम और सही मार्गदर्शन से आज उन्हें सिर्फ यह उपलब्धि मिली है। अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर के हवाण में हुई। बाद में उनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में हुआ। अभिषेक के पिता अजय कपूर पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ अभियंता हैं, जबकि माता ललिता कपूर शिक्षिका हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App