युवा परेशान, किसान बेहाल

By: May 10th, 2019 12:02 am

घुमारवीं में पीएम पर बरसे पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा

घुमारवीं -पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री एवं राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को घुमारवीं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम एक बयान बताए जो सच्चा है, जो पूरा किया हो। आज देश का युवा परेशान है, किसान बेहाल है। वह गुरुवार कोे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं में लोकसभा प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी गलत निर्णय था। बैंक के बाहर कतार लगी रही। पीएम ने देश के पैसे को कालाधन कहा। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि देश बदलाव चाहता है, केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को धोखा दिया। पीएम मोदी उन मुद्दों पर बात नहीं करते हैं जो उन्होंने किए हैं। पीएम देश की जनता से माफी मांगे कि अच्छे दिन नहीं, बल्कि बुरे दिन आए हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी सबसे अधिक विज्ञापन पर खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा अपने अभियान में भावनात्मक अपीलों का सहारा ले रहे हैं। इस देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों का उपयोग राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रहे हैं। इसके लिए उनकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं है। यह लोगों और राष्ट्र की है। उन्होंने हमारे सैनिकों की शहादत और बलिदान का अपमान किया है। आतंकवाद से मुकाबले के बारे में भाजपा को कांग्रेस को सीख देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस लड़ाई में दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खोया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि पाकिस्तान को अगर किसी ने सबक सिखाया वह इंदिरा गांधी ने सिखाया। मोदी तो चुनावों में पाकिस्तान का सहारा ले रहे हैं। मोदी एक असफल प्रधानमंत्री रहे, जिस कारण वह नोटबंदी पर आज वोट नहीं मांग रहे। सांसद अनुराग ठाकुर तीन बार सांसद रहे, लेकिन कोई भी काम नहीं कर पाए। आज वह मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी विधायक यहां भाजपा के बने, उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को धोखा दिया। जब मुख्यमंत्री बनने की बात आई तो यहां का कोई भी विधायक नड्डा के साथ नहीं खड़ा हुआ। सभी विधायक धूमल के साथ जाकर मिल गए, जिस कारण बिलासपुर से मिलने वाला मुख्यमंत्री बिलासपुर की जनता को नहीं मिल सका। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेर गिल सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App