योग गुरु ने शहीद स्मारक को दी ईंट

By: May 30th, 2019 12:05 am

नम्होल – एक ईंट शहीद के नाम अभियान के माध्यम से शहीदों व उनके परिवारों के लिए आम जनमानस को जहां कुछ करने का मौका मिल रहा है। वहीं, नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और वीर सेना नायकों के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी मिल रही है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करने का एक छोटा सा प्रयास जिला बिलासपुर में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों को कुछ लौटाने का यह एक अत्यंत अस्मर्णीय माध्यम है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग सामूहिक रूप से सहभागिता निभा रहे हैं। इस अभियान को गति देते हुए योग गुरू बाबा राम देव ने भी एक ईंट शहीद के नाम अभियान के साथ जुड़कर शहीदों के प्रति अपनी राष्ट्र भक्ति की भावना को प्रकट किया है। बाबा राम देव ने मंगलवार को चंडीगढ़ के पीजीआई के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में एक ईंट शहीद के नाम अभियान को बल देते हुए एक ईंट शहीद के नाम अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा को एक ईंट भेंट की और कहा कि यह अति सराहनीय कार्य है। देश के सभी नागरिकों को राष्ट्र भक्ति के ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को मूर्तरूप देने के लिए वे अपने शिष्यों के साथ-साथ जन मानस में भी राष्ट्रभक्ति व एकता के इस संदेश को पहुंचाएंगे। इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डा. जगत राम ने भी एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत एक ईंट भेट करते हुए कहा कि देश भक्ति और वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह अभियान कारगर भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अभियान के संयोजक संजीव राणा को ईंट सौंपते हुए आश्वस्त किया है कि वह व उनके साथी चिकित्सक इस अभियान के लिए भरपूर सहयोग देंगे। संयोजक संजीव राणा ने योग गुरु बाबा राम देव तथा निदेशक पीजीआई डा. जगत राम का इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि शहीदों की शहादत का कर्ज चुकाने के लिए हिमाचल में श्एक ईंट शहीद के नाम अभियान की अनूठी पहल को बिलासपुर से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य चल रहा है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरा करके वीर शहीदों को श्रद्धा के रूप में समर्पित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App