‘रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा ओ शिल्पा…’

By: May 26th, 2019 12:05 am

डैहर—जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेला डैहर की अंतिम व दूसरी सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के प्रसिद्ध स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। कुलदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार नाटियों की प्रस्तुतियां देते हुए डैहरवासियों का दिल लूटा। डैहर मेले की अंतिम व दूसरी सांस्कृतिक का आगाज शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे से किया गया। इसमें पहले स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। साढ़े आठ बजे के करीब सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री की तो तालियों व सीटियों की आवाज से दर्शकों ने उनका स्वागत अभिनदंन किया। तालियों व सीटिंग की गड़गड़ाहट की आवाज से पूरा डैहर गूंज उठा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने अपनी धर्मपत्नी मनु जम्वाल के साथ शिरकत की। डैहर पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने रूमतिय, रोहड़ू जाना मेरी आमिए रोहड़ू जाना हो, इनां वडि़यां जो तुड़का लायां ओ ठेकेदारनिए, हुस्न पहाड़ों का, पानी री टांकी हो भाई रामा, साहेबा रि बिबिए, रंग तेरा चड़या हुन होर कोई रंग न चढ़ना, इनहा छोरुआं जो लेयां समझाई, मोनिका, कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला, रंग रूप तेरे बड़ा प्यारा ओ शिल्पा शिमले वालिऐ के साथ अन्य सुपरहिट नाटियों की प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों को जमकर नचाया।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक राकेश जम्वाल, उनकी धर्मपत्नी मनु जम्वाल, डैहर पंचायत प्रधान व मेला अध्यक्ष राजेश धीमान, उपप्रधान सरोज शर्मा, प्राधानाचार्य विवेकानंद स्कूल रमेश वर्मा, व्यापार मंडल प्रधान मनोहर लाल चड्डा, शीतला मंदिर कमेटी के प्रधान मस्तराम धीमान, चंद्रमणि शर्मा, अशोक ठाकुर, रमेश गुप्ता, डा. लेहरू राम संख्यान, चमन ठाकुर, कर्मजीत ठाकुर के साथ डैहर पंचायत, व्यापार व मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हिमाचली फिल्म यारियां को मांगा प्यार-आशीर्वाद

कुलदीप शर्मा ने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देते अपनी पहली हिमाचली फिल्म यारियां के बारे में दर्शकों को कहा कि उनकी यह पहली फिल्म है और जल्द ही बाजार में आने वाली है। यह फिल्म हिमाचल की पहली ऐसी फिल्म होगी, जो प्रदेश के बड़े-बड़े सिनेमा घरों में रिलीज होगी। कुलदीप शर्मा ने अपने समस्त प्रशंसकों से उनकी आने वाली हिमाचली फिल्म यारिओं को उनकी नाटियों की तरह ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद देने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App