रघुनाथ मंदिर प्रतिष्ठा के गवाह बने सैकड़ों

बंजार -भगवान रघुनाथ घलिंगचा के मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के गवाह बने ग्राम पंचायत मशयार के तीन देवताओं शेषनाग मशयार, विष्णु नारायण घलिहाड़, कपिल देवमुनि मझली आदि के  सैकड़ों हारियान, देवता रघुनाथ के पुजारी नारदास, शेषनाग के कारदार चंदे राम, पुजारी कुमत राम, देवता विष्णु नारायण  के कारदार डूर सिंह, पुजारी हेतराम, कपिल देव मुनि के कारदार हीरा लाल, पुजारी नैनूराम ने  बताया कि गत सात मई को छह बजे देवताओं का प्रवेश हुआ, जबकि देवता शेषनाग देवता, विष्णु नारायण की अगवाई में दस बजे रात्रि को सूत्र रेखा बांधी गई तथा आठ मई को प्रतिष्ठा समारोह की पूर्णाहुति के दौरान जिला कुल्लू के आराध्य देव भगवान रघुनाथ के प्रतिनिधि के रूप में स्वर्गीय राज कुमार कर्ण  सिंह के  पुत्र आदित्य विक्रम सिंह ने पूर्णाहुति में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ देवी-देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के पूर्व महासचिव टीसी महंत वार्ड पंच सेस राम टीकम राम पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित मुरारी लाल, धनी राम, मदन लाल, जीवा सिंह, पवन, धनी राम, जीवन उपप्रधान श्रीकोट, कमलेश शर्मा, संदीप कुमार, गुमत राम आदि ने भाग लिया । इस अवसर पर जनसभा के दौरान आदित्य विक्रम सिंह ने गांव घलियाड़ के बाशिंदों को देवता रघुनाथ जी के मंदिर की प्रतिष्ठा के लिए बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर घलिंगचा गांव में देवता रघुनाथ जी के मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे चार देवताओं के सैकड़ों देवलुओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।