राख बस स्टाप में गंदगी से भरी नालियां

By: May 9th, 2019 12:05 am

मैहला—भरमौर एनएच मार्ग के अहम बस स्टाप राख कस्बे में नालियों के गंदगी से अटी होने से उठने वाली संडाध के कारण मुसाफिरों व स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों के बीचोंबीच पेयजल पाइपों के गुजरने से लीकेज के बीच गंदगी घुसने से लोगों के जलजनित रोगों की चपेट में आने की संभावना भी दोगुना होकर रह गई है। कस्बावासियों की मानें तो काफी अरसे से सड़क किनारे गंदे पानी के निकासी हेतु निर्मित नालियों की एनएच प्रबंधन ने सफाई नहीं करवाई है, जिस कारण नालियां मलबे व गंदगी से पूरी तरह भर गई हैं। गर्मियों के सीजन के चलते अब गंदगी से उठने वाली संडाध जहां लोगों के परेशानी का सबब बनकर रह गई है, वहीं मच्छर व मक्खियां भी पनपनी आरंभ हो गई। उन्होंने बताया कि हालात यह है कि नालियों के इर्द- गिर्द बसे रिहायशी क्षेत्र के लोगों को नाक पर रूमाल रखकर कामकाज निपटाने पड़ रहे हैं। कस्बे के लोगों ने एनएच प्रबंधन से जल्द नालियों की सफाई करवाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, एनएच मंडल चंबा के एक्सईएन दिवाकर पठानिया का कहना है कि जल्द ही नालियों की सफाई करवा कर लोगों की समस्या का स्थायी  हल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App