राजद में बगावत के सुर

By: May 28th, 2019 12:04 am

विधायक की दो टूक; नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दें तेजस्वी, वरना टूटेगी पार्टी

पटना – लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने के बाद बिहार के गायघाट से राजद के विधायक महेश्वर यादव ने बगावती तेवर दिखाते हुए विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। श्री यादव ने सोमवार को कहा कि यदि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो पार्टी में जल्द ही टूट हो जाएगी। पार्टी के कई सारे विधायक नाराज हैं, जो उनके संपर्क में हैं। जरूरत पड़ी तो उन सभी विधायकों को मिलाकर अलग गुट तैयार किया जाएगा। राजद नेता ने पार्टी की कमान किसी वरिष्ठ नेता को सौंपने की वकालत करते हुए कहा कि पार्टी का पदाधिकारी किसी वरिष्ठ नेता को ध्यान में रखकर ही बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश और बिहार की जनता ने परिवारवाद को पूरी तरह से नकार दिया है। श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष श्री यादव बिहार में फेल हो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष की ओर से आयोजित बैठक में वह भाग नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि राजद की स्थापना के बाद पहली बार बिहार में पार्टी का  लोकसभा के चुनाव में खाता भी नहीं खुला है और यह भी पहली बार है, जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी कोई चुनाव लड़ी है। राजद अध्यक्ष की अनुपस्थिति में तेजस्वी की यह पहली परीक्षा थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App