राजभर से योगी सरकार ने बंगला भी छीना

By: May 23rd, 2019 12:03 am

लखनऊ- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक और झटका लगा है। राज्य सरकार के संपत्ति विभाग ने नोटिस जारी करते हुए राजभर के मंत्री के रूप में आबंटित आवास को निरस्त कर दिया है। राजभर अब विधायक निवास-2 में रहेंगे। नोटिस में जहूराबाद से विधायक राजभर के लिए दारूलशफा स्थित आवास सं. 128, श्रेणी 4 आबंटित किया गया है। वह अपने विधायकी के कार्यकाल तक यहां रह सकेंगे। इससे पहले वह मंत्री के रूप में आबंटित कालिदास मार्ग स्थित आवास सं. 9-ए, श्रेणी 9 में रहते थे। गौरतलब है कि सोमवार को योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पद से बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल राम नाईक को सिफारिश भेजी थी, जिसे नाईक ने मंजूर कर लिया था। राजभर की जगह कैबिनेट में अनिल राजभर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं, सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। ओमप्रकाश राजभर ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सीएम के फैसले का स्वागत करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App