राजासांसी में दोबारा मतदान

By: May 23rd, 2019 12:02 am

अमृतसर – अमृतसर में राजासांसी क्षेत्र के बूथ नंबर 123 पर बुधवार सुबह से पुनर्मतदान शुरू हुआ। पंजाब में 19 मई को लोकसभा के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान संख्या 123 पर गोपनीयता का उल्लंघन पाये जाने पर चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में फिर से मतदान करवाने का फैसला किया था। जिला चुनाव अधिकारी शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने बताया कि चुनाव दौरान वेबकास्टिंग की जांच में पता चला कि रविवार को हुए आम चुनाव के दौरान बूथ नंबर 123 पर गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। श्री ढिल्लो ने बताया कि इस सम्बन्धित चाहे किसी भी राजनैतिक दल की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है, लेकिन उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के ध्यान में यह मामला लाया गया था और जिसकी पुष्टि समीर वर्मा सामान्य पर्यवेक्षक की तरफ से भी की गयी है। जिस पर मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से मतदान केन्द्र संख्या 123 पर मतदान को रद्द कर दिया। राजासांसी के पुलिस उपाधीक्षक अरूण शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शांतिपूर्वक जारी है। उन्होंने कहा कि बूथ की सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App