राजीव पर टिप्पणी मामले में मोदी के खिलाफ शिकायत

By: May 14th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली –पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक बताने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है। उच्चतम न्यायालय के वकील अजय अग्रवाल ने इस संबंध में सोमवार को यहां चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दी है। शिकायत पत्र में श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनावी रैली में श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करने के दौरान  कहा था कि उनके पिता राजीव गांधी का जीवन काल भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में समाप्त हुआ। उन्होंने श्री मोदी द्वारा प्रयोग किए गए वाक्यों को भी अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि ‘आपके पिताजी को उनके राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बता दिया था, गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन, मिस्टर क्लीन चलाया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर एक रूप में उनका जीवन काल समाप्त हो गया। श्री अग्रवाल ने इस मामले तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह बोफोर्स मामले के याचिकाकर्ता रहे हैं इसलिए बोफोर्स मामले में दस मई को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दिवंगत व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App