राज नारायण कौशिक होंगे सामान्य पर्यवेक्षक

By: May 1st, 2019 12:05 am

बिलासपुर—जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा के सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में राज नारायण कौशिक को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। राज नारायण कौशिक जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झंडूता, घुमारवीं, सदर व नयनादेवी के लिए भी सामान्य पर्यवेक्षक होंगे। कोई भी सामान्य नागरिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सामान्य पर्यवेक्षक से एनआईटी गेस्ट हाउस हमीरपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते हैं तथा लोकसभा के सामान्य निर्वाचन-2019 से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हो तो उनके मोबाइल नंबर 62301-30217 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने के लिए हाल ही में सी-विजिल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य को  सी-विजल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विवेक भाटिया ने बताया कि कि चुनाव संबंधी शिकायत के लिए सी-विजिल ऐप बनाई गई है। यदि किसी व्यक्ति को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करनी है तो उसके लिए सी विजिल ऐप आसान माध्यम है। इस ऐप से मिली शिकायत का निस्तारण सौ मिनट के भीतर कराने का भी दावा किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर विवेक भाटिया के मुताबिक एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से पांच मिनट पहले बनाए गए शिकायती वीडियो को ऐप पर अपलोड करना होगा।

1950 पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज कराई जा सकती है। विवेक भाटिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर रोजाना मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। प्रशासन भी अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App