रामपुर कालेज में एनसीसी कैडेट्स डटे

रामपुर बुशहर—गोविंद वल्लभपंत महाविद्यालय रामपुर में आयोजित किये जा रहे एनसीसी वार्षिक शिविर के दौरान शुक्रवार को कैडेट्स को फायरिंग अभ्यास करवाया गया। जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रामपुर कालेज में चल रहे इस 10 दिवसीय विशेष शिविर के दौरान कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिले से आए लगभग 500 छात्र छात्रा कैडेट्स भाग ले रहे है। शिविर का शुभारंभ कर्नल बीएस नेगी ने किया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को एनसीसी के लक्ष्य और महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनसीसी के सैन्य अधिकारी के निर्देशानुसार कैडेट्स की सुविधा के लिए स्वागत कक्ष की भी स्थापना की गई है। कर्नल बीएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दस दिवसीय इस शिविर में कैडेट्स को अनुशासन, आपसी भाईचारा, एनसीसी के नियम, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल और युद्ध कौशल बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कैडेट्स समाज में फैली बुरी आदतों से दूर रहने, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैलियां भी निकालेंगे। शिविर के दौरान कैडेट्स के लिए खेलकूद गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी दस दिनों तक एनसीसी कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एनसीसी रामपुर के तहत 24 विद्यालय और तीन महाविद्यालय आते हैं, जहां एनसीसी छात्र छात्राएं राष्ट्रीय कैडेट कोर बारे प्रशिक्षण लेकर समाजहित को लेकर शिक्षित हो रहे हैं। शिविर में अग्रिशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन को लेकर भी प्रशिक्षित करेंगे। इस मौके पर सुबेदार आमीचंद, सुबेदार विनोद, सीएचएम राजेश कुमार, एएनओ संदीप ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।