रामपुर कालेज में निकाली स्वच्छता रैली

By: May 30th, 2019 12:02 am

रामपुर बुशहर -गोविंद बल्लभपंत महाविद्यालय में चल रहे एनसीसी वार्षिक शिविर के दौरान बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को एनसीसी अधिकारी व लेफ्टिनेंट संदीप ठाकुर ने हरी झंडी देकर कालेज परिसर से रवाना किया। इस मौके पर एनसीसी आफिसर सुरेश छमटा, एनसीसी आफिसर विनोद ठाकुर, जेसीओ जसविंद्र, जेसीओ विनोद सहित 404 केडेट्स ने हिस्सा लिया। ये रैली कालेज से होती हुआ इंदिरा मार्केट, पूराने बसस्टेंड, चौधरी अड्डा होते हुए शहर में दाखिल हुई। एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही पोस्टर व बैनर लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस नेगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता का संदेश हर व्यक्ति को महसूस करना चाहिए। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जो देश व प्रदेश के भीतर चला है उसका अनुसरण करना जरूरी है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संदीप ठाकुर ने कहा कि आज हमें समाज को स्वच्छ रखने की जरूरत है। इसके लिए केडेट््स अहम रोल अदा कर सकते है। वहीं बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। यहां तक कि सीमाओं की रक्षा में भी बेटियां अहम रोल अदा कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App