रामपुर के 810 कर्मचारी-अधिकारी तैयार

रामपुर बुशहर—आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग रामपुर द्वारा चुनावी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में रामपुर 66 विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारी, सेक्टर आफिसर व मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी व उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने की। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रकिया एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य है। इसमें आप सबकी बहुत अहम भूमिका है। जिसे सहजता व सतर्कता से निभाने के  लिए इसके हर पहलू की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जो भी सहायक सामग्री दी जाए उसे भलीभांति जांच लें। ईवीएम  व अन्य सहायक सामग्री निर्वाचन आयोग कार्यालय से लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि मशीन पूरी तरह से ठीक है। साथ ही मशीन में लगाई जाने वाली सारी सीलों को भी भलीभांति जांच ले। मशीन में मॉकपोल करके मशीन को पूरी तरह चैक कर लें। चुनाव आयोग द्वारा आपको जो भी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों दी जाएं उन्हें भी भलीभांति जांच लें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें, कि आपको दी गई मतदाता सूचियां उसी पोलिंग बूथ की हैं, जिस पर आपकी तैनाती की गई है। चुनाव आयोग द्वारा आपकी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जहां पर ड्यूटी लगाई गई है। आप सबको अपने अपने गंतव्य पर पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग रामपुर द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है । जो कि 15 मई को सुबह दस बजे से चलना आरंभ होगी। जिसके बाद कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने तय स्थान पर 16 मई को पहुंचना होगा। जिसके बाद वह मौके पर चुनाव संबंधी पूरी व्यवस्था को जांचेंगे। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारी को चुनाव ड्यूटी चार्ट व पीठासीन अधिकारी निर्देश पुस्तिका का वितरण भी किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से ईवीएम व मतदान से संबंधी फिल्म भी दिखाई गई। इन अधिकारियों की तैनाती रोहडू, चौपाल, ठियोग, कोटखाई, शिमला, कुसुम्पटी, जुब्बल, आदि क्षेत्रों में लगाई है। इस कार्यशाला में  विभिन्न विभागों से आए हुए पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारी, सेक्टर आफिसर व मास्टर ट्रेनरों सहित करीब 650 कर्मचारियों ने भाग लिया।