रामपुर में थ्रेशर के करंट से युवक की मौत

खेत में कूहल का पानी देखने गया क्योंथल का अभागा युवक आया चपेट में

शिमला  –  थ्रेशर की नंगी तारों की चपेट मे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह दर्दनाक हादसा उस समय पेश आया, जब युवक अपने खेतों में कूहल का पानी देखने गया था। इस दौरान वह थ्रे्रशर की नंगी तारों की चपेट में आ गया और उसको जोर से करंट लगा। परिजन उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल तक ले तो गए, मगर अस्पताल में चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को  रामपुर क्योंथल निवासी मधु शर्मा ने शिकायत दी है कि शनिवार को करीब 3 बजे कूहल से  सिंचाई का पानी उनके  खेतों में  आना बंद हो गया था , जिस पर उनके पति ने  बेटे आशुतोष को उठाया व कूहल से पानी को देखने के लिए खेतों में भेजा। जब वह अपने बेटे आशुतोष के साथ कूहल के पानी को देखने के लिए खेत में पहुंची तो वहां पर खेत में    थ्रे्रशर लगा हुआ था और थ्रे्रशर के साथ बिजली की तार जुड़ी हुई थी, जिससे उन्हें  कंरट लग गया । जिस पर वह चिखी तो इसके बेटे ने बिजली की तार को हटाया । जिससे वह  बिजली की तार के कंरट से छूट गई, लेकिन इसके बेटे आशुतोष को कंरट लग गया , जो कंरट लगने  से मौके पर बेहोशा हो गया। बेटे को बेहोश देखकर  उन्होंने शोर मचाया। तो शोर सुनकर उनके  पति व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने  आशुतोष  को  मौके से आईजीएमसी अस्पताल  शिमला उपचार के लिए पहुंचाया। मगर अस्पताल में चिकित्सक ने आशुतोष को चैक करने पर मृत घोषित किया।   मृतक की मां मधु शर्मा का आरोप है कि  यह हादसा  थ्रे्रशर को चलाने के लिए नंगी तारें जोड़ने के कारण कंरट लगने से हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्जकर मामलें की छानबीन शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी हैडक्वाटर प्रमोद शुक्ला ने की है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है ओर मामले की छानबीन की जा रही है।