रामपुर में लोगों को बताई बैंकिंग

By: May 14th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामपुर ने पीजी कालेज रामपुर और एक निजी होटल में लोगों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने छात्रों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। इस एक दिवसीय बैंकिंग लोकपाल शिविर का शुभारंभ आरबीआई शिमला के महाप्रबंधक कृष्ण चंद आनंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ बैंकिंग लोकपाल भारतीय रिजर्व बैंक शिमला से उप महाप्रबंधक एवं सचिव लोकपाल एस वेंकटा रमन और बैंकिग लोकपाल राजन सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने बैंकिंग लोकपाल अधिनियम 2006 के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या स्मृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं पीजी कालेज रामपुर के सभागार में भी एसबीआई द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को बैंकिंग लोकपाल के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच प्रश्रोत्तरी स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को एसबीआई शाखा रामपुर की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में रामपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामपुर के शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार धीमान, प्रबंधक उमेश कुमार, दीपक भंडारी, इंद्रमोहन नेगी, हरी सिंह और हेमंत मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App