राममूर्ति अग्रवाल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

By: May 12th, 2019 12:05 am

बद्दी – औद्योगिक नगर बद्दी के विवेक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय राममूर्ति अग्रवाल क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हो गई। दसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 16 का खिताब मेजबान विवेक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नाम रहा जिसने पीसी कैंबरिज स्कूल को हराया। पीसी स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 60 रन बनाए जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए विवेक स्कूल ने मात्र चार ओवरों में यह मैच जीत लिया। इसमें टीम कैप्टन प्रिंस रॉय ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। रोहित शा को मैन ऑफ दि सीरीज के खिताब से नवाजा गया जिन्होंने 89 रनों के साथ तीन मैचों में छह विकेट झटके। वहीं दूसरी ओर अंडर 14 श्रेणी में होली चाइल्ड स्कूल पंचकूला ने फाइनल में वीआईपीएस स्कूल को पटकनी देकर खिताब अपने नाम किया। वीआईपीएस ने पहले खेलते हुए 45 रनों का लक्ष्य रखा जिसको होली चाइलड स्कूल ने आसानी से फतह कर लिया। मंयक चौधरी ने 18 रनों का योगदान दिया जिनको मैन आफ दी मैच दिया गया। विवेक स्कूल के संथ को मैन ऑफ दि सीरीज अंडर 14 के खिताब से नवाजा गया जिन्होंने आठ विकेट झटके। एचपीयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए विजेताओं तथा उप विजेताओं को इनाम बांटे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा सभी स्कूल के आए हुए कोचों को भी खेल के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रणेश राणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ हमें खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। बच्चों को इधर उधर की बातें छोडकर कंफर्ट जोन से दूर रहकर कड़ी मेहतन से अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। इससे पहले मुख्य अतिथि का विवेक स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय के चेयरमैन मनोज शर्मा व निदेशक तुझार शर्मा ने स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App