रामस्वरूप अच्छे हैं उन्हें फिर जिताएं

कुल्लू —भारत माता की जय। रामस्वरूप शर्मा और महेश्वर सिंह बुलाएंगे तो दूसरी बार आकर मैं जनता का आशीर्वाद ही नहीं बल्कि काफी देर तक चर्चा करूंगा। इस बार हालांकि कुल्लू दूसरी बार आया दूं, लेकिन देर से जरूर आया और दुरुस्त आया हूं। स्वागत एक तरफा नहीं दोनों तरफ होना चाहिए उसी में मजा है। ये उद्गार भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि कुल्लू के रथ मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कहे। हालांकि यहां राजनाथ सिंह भाजपा की रैली को संबोधित करने आए थे, लेकिन ऐसा उनके भाषण से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जीत यहां सुनिश्चित है लेकिन महज वह अपनों के बीच अपनी बात रखने के लिए पहुंचे है। राजनाथ सिंह ने मात्र 33 मिनट रथ मैदान में अपना भाषण दिया। भाषण में जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर खूब तंज कसे। 11ः22 मिनट पर राजनाथ सिंह का हेलिकाप्टर ढालपुर मैदान में उतरा। इसके बाद वह गाड़ी में रथ मैदान की ओर निकल पड़े। ठीक 11ः35 मिनट पर उनका भाषण शुरू हुआ और 12ः08 मिनट पर भाषण भारत माता की जय से भाषण संपंन्न हुआ। वहीं, उन्होंने कहा कि देश के नरेंद्र मोदी लाचार और कमजोर प्रधानमंत्री नहीं। उन्होंने बताया कि भाजपा के दो प्रधानमंत्री अटल  बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी भारत में विकास को बढ़ावा देने में अग्रसर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास देश की जनता धरातल पर जानती है। राजनाथ सिंह ने रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वह सांसद रहे हैं और वे बेदाग सांसद रहे हैं और संसद में भी बराबर भाग लेते रहे हैं। वह सरल स्वभाव के हैं और उन पर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं हैं। इसलिए मैं यहां किस लिए आया हूं मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है।  उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र भी किया और कहा कि किस तरह से सरकार ने दुश्मनों को सबक सिखाया, यह बात किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस हालांकि इस पर भी भद्दी टिप्पणी कर रही है।