राम का काम करना है और काम होकर रहेगा

By: May 28th, 2019 12:07 am

उदयपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने ताजा बयान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम का काम करना है और राम का काम होकर ही रहेगा। भागवत ने उदयपुर के बड़गांव स्थित प्रताप गौरव केंद्र में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जन समर्पण समारोह में यह बात कही। इससे पहले मोरारी बापू ने समारोह में कहा कि देश सदियों से राम नाम जपता रहा है, लेकिन देश ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहा कि ऐसे समय में हमें राम का काम भी करना है। युवाओं के हाथ पर राम लिखा होता है, इससे मुझे प्रसन्नता होती है। इसके बाद मोहन भागवत ने कहा कि मोरारी बापू ने जो संदेश दिया है, वह याद रखना है। हमें राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा। राम हमारे मन में बिराजते हैं। इतिहास बताता है कि जिस देश के लोग सजग, सक्षम, सक्रिय, बलवान और शीलवान होते हैं, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता रहता है। ऐसे में हम सबको सक्रिय रहना पड़ेगा और लक्ष्य की और भी जाना पड़ेगा। गौर हो कि चुनाव से पहले संघ ने कई बार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरवी की थी। मोदी सरकार से कहा था कि जितनी जल्दी हो सके राम मंदिर बनाया जाए। भाजपा के लिए राम मंदिर सालों से मुद्दा रहा है। पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र में भी इसे शामिल किया था। फिलहाल, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App