राशन के लिए डिपो के बाहर हंगामा

 सरकाघाट —तहसील सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ द्वारा संचालित सरकाघाट स्थित डिपो में नियमित सेल्समैन न होने से करीब 1300 उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने मंे घंटों लाइन मंे लगने के बावजूद पांच-छह दिन बाद राशन नहीं मिल पा रहा है। डिपो मंे तैनात सेल्समैन दयाल सिंह गुलेरिया की सेवानिवृत्ति के बाद सोसायटी के चेयरमैन कश्मीर सिंह को अस्थायी सेल्समैन अधिकृत किया गया है। यहां राशन लेने वालों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उपभोक्ताओं को बिना राशन लिए ही लौटना पड़ता है, जिसे लेकर मंगलवार को भी खूब हंगामा हुआ। राशन न मिलने के कारण लोग भड़क गए और धरना देने की चेतावनी भी दे डाली। राशन लेने आए लोगों में नगर पंचायत की पूर्व पार्षद मीना कुमारी, अमरी देवी, रूप लाल गारला, भलखू राम, शालीग्राम, सुंदर सिंह, रूप लाल, सुरेश कुमार, मदन मोहन, ज्ञान चंद, कृष्ण चंद, हेमराज, जुल्फी राम, कांता देवी, प्रोमिला देवी, निर्मला देवी, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, पदमा ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोग सुबह सात बजे ही लाइनों में खडे़ हो गए थे, क्योंकि अप्रैल माह का राशन मिलने का अंतिम दिन था। उपभोक्ताओं ने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि इस डिपो पर स्थायी सेल्समैन  नियुक्त किया जाए और इस डिपो के अलावा सरकाघाट मंे दो अलग-अलग वार्डों में दो डिपो और खोले जाएं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले माह सभी उपभोक्ता सड़कों पर उतरने व धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।  इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेत ने माना कि लोगों को राशन लेने मंे समस्या आ रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए चुनावों को बाद दूसरा डिपो अलग से खोल दिया जाएगा।