राहुल की जनसभा में कहीं विलेन न बने बारिश

By: May 17th, 2019 12:05 am

सोलन —सोलन में 17 मई को होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के नीचले एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस विषय में चेतावनी भी जारी की है। कुल मिलाकर यदि  मौसम विभाग के रिपोर्ट पर गौर फरमाए तो जनसभा में बारिश विलन बनकर बरस सकती है। दूसरी ओर लोगों के मनोरंजन के लिए कांग्रेस की ओर से नाटी किंग कुलदीप शर्मा का आमंत्रित किया गया है। राहुल गांधी के समक्ष कुलदीप शर्मा एक परफारमेंस देंगे। इसके लिए अलग से एक मंच तैयार किया जा रहा है। राहुल गांधी का संबोधन और कुलदीप शर्मा की नाटी दोनों पर मौसम भारी पड़ सकता है। गौर रहे कि बीती बुधवार रात से मौसम ने करवट ली है। पूरी रात बारिश होने के बाद गुरुवार को भी मौसम खराब रहा और सोलन में जमकर बारिश हुई। हालांकि सुबह नौ बजे के बाद से दिनभर बारिश नहीं हुई, लेकिन काले बादल का डेरा लगातार कांग्रेसियों की चिंता बढ़ाता रहा।उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनसभा में शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थित लोग भाग लेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि जनसभा में करीब 25 हजार के आसपास लोग भाग लेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी का हेलिकाप्टर भी सेना के मैदान में उतरेगा। वहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से जनस


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App