रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन

By: May 2nd, 2019 12:08 am

अप्रैल में सबसे ज्यादा 113865 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह

नई दिल्ली – चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के बाद अब तक का सबसे अधिक 113865 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ है, जो अप्रैल 2018 में संग्रहित 103459 करोड़ रुपए की तुलना में 10.05 प्रतिशत अधिक है। सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2019 में कुल राजस्व संग्रह 106577 करोड़ रुपए रहा था। वित्त मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2019 में 21163 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी, 28801 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी, 54733 करोड़ रुपए एकीकृत जीएसटी और 9168 करोड़ रुपए उपकर के रूप में प्राप्त हुए हैं।  एकीकृत जीएसटी में 23289 करोड़ रुपए और उपकर में 1053 करोड़ रुपए आयात से प्राप्त हुए हैं। सेटलमेंट के बाद अप्रैल 2019 में केंद्र सरकार का कुल राजस्व 47533 करोड़ रुपए और राज्य सरकार का राजस्व 50776 करोड़ रुपए रहा है। एकीकृत जीएसटी में से केंद्र को 20370 करोड़ रुपए और राज्यों को 15975 करोड़ रुपए स्थायी सेटलमेंट के तौर पर दिए गए। इसके अलावा शेष एकीकृत जीएसटी राशि में से केंद्र को 12 हजार करोड़ रुपए और राज्यों को 12 हजार करोड़ रुपए अस्थायी सेटलमेंट के रूप में दिए गए हैं। मार्च, 2019 के लिए गत 30 अप्रैल तक कुल 72 लाख 13 हजार जीएसटीआर-3बी फार्म भरे गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App