रिजल्ट को लेकर प्रिंसीपल को सौंपा ज्ञापन

By: May 10th, 2019 12:02 am

सोलन –स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया इकाई सोलन द्वारा गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य को हाल ही में आए पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी  स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया इकाई सोलन के अध्यक्ष सन्नी व सचिव राहुल ने दी। उन्होंने बताया कि, जब से हिमाचल में रूसा सिस्टम लाया गया है, तब से वह कई विवादों में रहा है। उन्होंने कहा कि कभी 98 फीसदी छात्रों को फेल करना तो कभी बेसिक सबजेक्ट न होना, फीस वृद्धि, री-अपीयर, रीवैल्युएशन की सुविधा न देना, कंपार्टमेंट की फीस को बढ़ाना जैसी कई समस्याएं हैं, जो लगातार छात्रों को झेलनी पड़ रही है। हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा-परिणाम घोषित किया गया, जिसमें पांचवें सेमेस्टर के कई विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार रहा कि उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया। इसके अलावा गुणात्मक शिक्षा के नाम पर लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। एसएफआई इकाई सोलन ने पांचवें सेमेस्टर के आए खराब परिणाम को लेकर प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय शिमला को ज्ञापन दिया और रीवैल्युशन की सुविधा की मांग की। साथ ही रीवाइज्ड असेस्मेंट पोर्टल को ओपन करने की मांग भी की, ताकि जिन विद्यार्थियों को एक या दो नंबर से फेल किया गया है, उनके परिणामों को ठीक किया जा सके। इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी इन मांगों को पूरा न किया गया तो वह भारी संख्या में छात्र समुदाय को एकत्रित कर प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगी। इस दौरान राहुल, धनराज, सनोज, कविता, सोनिया, गरिमा, योगेश सहित इकाई के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App