रिवर्स स्विंग के लिये मिंट, सनस्क्रीन उपयोग करते थे पानेसर

By: May 25th, 2019 3:15 pm
 

Related imageलंदन – पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पानेसर ने खुलासा करते हुये कहा है कि उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिये सनस्क्रीन लोशन, मिंट, ट्रैकसूट की जिप और थूक का उपयोग किया था। पानेसर ने अपनी किताब ‘द फुल मोंटी’ में गेंद के साथ बॉल टेम्परिंग को लेकर यह खुलासा किया है। वर्ष 2006 से 2013 के बीच करियर में इंग्लैंड के लिये 50 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने बताया कि जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों के लिये उन्होंने गेंद के साथ यह छेड़छाड़ की थी। 37 साल के पानेसर ने अखबार डेली मेल से कहा,“आप इसे कानून तोड़ना कह सकते हैं। लेकिन हम गेंद को रिवर्स कराने के लिये सनस्क्रीन क्रीम से लेकर थूक तक का उपयोग किया करते थे। मैंने तो अपनी पैंट की ज़िप से भी गेंद को घिसा था ताकि उससे रिवर्स हो सके।” पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा,“हम सभी ने गेंद के व्यवहार में बदलाव करने के लिये प्रयास किये थे क्योंकि रिवर्स स्विंग का बड़ा प्रभाव होता है। जब मैं इंग्लैंड की टीम में आया तो मेरा काम तेज़ गेंदबाज़ों के लिये गेंदों को तैयार करना होता था। वे कहा करते थे कि यदि तुम्हें हमारे साथ गेंदबाजी करनी है तो यह केवल एक ही स्थिति में होगा। तुम्हें सुनिश्चित करना होगा कि आपके पसीने वाले हाथ गेंद को गीला न करें।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App