रुपया लगातार तीसरे दिन मजबूत, 31 पैसे चढ़ा

मुंबई – घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो की लिवाली से समर्थन पाकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज करती हुई 31 पैसे की मजबूती के साथ 70.03 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गई। रुपया बुधवार को 10 पैसे की तेजी में 70.34 रुपए प्रति डालर पर रहा था। रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 70.26 रुपए प्रति डालर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और एफपीआई के 2.25 करोड़ डालर के निवेश से यह कारोबार के दौरान 69.99 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी से एक समय भारतीय मुद्रा 70.32 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गई। अंततः यह बुधवार के मुकाबले 31 पैसे की तेजी में 70.03 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई। बता दें कि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी रही।