रुपया 18 पैसे उतरा

मुंबई – दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा मंगलवार को 18 पैसे की गिरावट लेकर 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी। रुपया सोमवार को दो पैसे की तेजी के साथ 69.51 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। डॉलर की मजबूती के दबाव में रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 69.68 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार की बढ़त और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में 58.09 करोड़ डॉलर के निवेश से यह 69.60 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। यह कारोबार के दौरान 69.74 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़कता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट में 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।