रोक लगाने की मांग से भाजपा असहमत

By: May 2nd, 2019 12:01 am

नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के बुर्का पहनने पर रोक लगाने की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अपनी सहयोगी शिवसेना की मांग से असहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश श्रीलंका में हाल के आतंकवादी हमले के बाद ऐसा कदम उठाया गया है, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि श्रीलंका में आतंकवादी हमले के बाद बुर्का पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि मोदी सरकार ने सीमा पार से आतंकवाद पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद महाराष्ट्र या और कही आतंकवादी हमले नहीं हुए हैं। श्री राव ने कहा कि वह इस समय बुर्का पर रोक लगाने की जरुरत नहीं समझते। उन्होंने कहा कि हरेक देश अपने हित में सुरक्षा संबंधी निर्णय लेता है। मोदी सरकार के रहते भयभीत होने की जरूरत नहीं है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App