रोगियों के खून में मिले हेपेटाइटिस ए के लक्षण

By: May 7th, 2019 12:05 am

बिझड़ी —बड़सर क्षेत्र में फैले पीलिया की जांच को लेकर लिए गए खून के नमूनों की रिपोर्ट में हेपेटाइटिस ए पाया गया है। मरीजों के खून में हेपेटाइटिस ए पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार के दिन कोई भी पीलिया से पीडि़त मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा है। बता दंे किउपमंडल बड़सर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले हफ्ते पीलिया से पीडि़त दर्जनों मामले सामने आ रहे थे। इस गंभीर बीमारी को फैलता देख स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इसके अलावा पीडि़त मरीजों के खून के नमूने लेकर मंडी लैब भेजे गए थे। लैब की जांच रिपोर्ट में मरीजों को हेपेटाइटिस ए की पुष्टि हुई है। अब इस जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर मरीजों का इलाज किया जाएगा। हैरत की बात यह है कि आईपीएच विभाग द्वारा लिए गए पानी के नमूनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है, लेकिन इसके उल्ट स्वास्थ्य विशेषज्ञ हेपेटाइटिस ए के लिए सबसे ज्यादा अशुद्ध जल को जिम्मेदार मान रहे हैं। इसके अलावा गंदा खाना खाने, गंदे हाथों का इस्तेमाल व पीडि़त मरीज के क्लोज कांटैक्ट में आने से भी यह बीमारी फैलती है। बचाव के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि पानी उबाल कर पिएं, हाथों को बार-बार धोते रहें व बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। वहीं कार्यवाहक बीएमओ बड़सर डा. राकेश का कहना है कि सोमवार को पीलिया का कोई भी नया केस नहीं आया है। मरीजों के खून की जांच में हेपेटाइटिस ए की पुष्टि हुई है। अभी पानी की जांच रिपोर्ट मंडी से आनी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App