रोजगार चाहिए, तो आज आएं शाहपुर

दसवीं-जमा दो व आईटीआई पास छात्रों को मौका, फार्मा कंपनी देगी नौकरी

धर्मशाला –आईटीआई शाहपुर में 23 मई को केमिकल और फार्मा स्यूटिकल लिमिटेड बरनाला पंजाब कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को ट्रेनी के रूप में नौकरी देगी।  गुरुवार को लिखित परीक्षा करवाई जाएगी, जिसमें चयनित युवाओं का उसी दिन इंटरव्यू होगा। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो। इसमें वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने  फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, व्यवसायों में आईटीआई 2018-2019 से पासआउट तथा अपीयरिंग प्रशिक्षु भी इस में भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवार का दसवीं, जमा दो और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ में पास होना जरूरी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित आईटीआई युवाओं को कंपनी ट्रेनी के रूप में रखेगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी की तरफ से सबसिडाइज कैंटीन, वर्दी, सेफ्टी शूज और सेफ्टी हेल्मेट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी औद्योगिक संस्थान से ही पासआउट हुआ होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा काट का 11 हजार 500 रुपए मासिक सैलेरी प्रदान की जाएगी। उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन प्रीतम चौधरी ने बताया कि इस दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण नंबर, बोनोफाइड हिमाचली पंजीकरण, प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाने होंगे।