रोपड़ी-पन्याली में पानी के लिए हाहाकार

By: May 22nd, 2019 12:05 am

 रिवालसर—बल्ह विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरस्वाण के रोपड़ी व पन्याली वार्ड में  पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से वार्ड की जनता पानी की बूंद-बूंद को तरस रही हैं। जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नजदीक पेयजल व्यवस्था न होने के कारण गरीब जनता को अपने व पालतू पशुओं के लिए भारी भरकम किराया देकर गाड़ी के माध्यम से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस गंभीर समस्या के बारे में विभाग को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड सदस्य शीतला देवी, तेज सिंह, भीखम, कर्म चंद, पप्पू, प्रकाश चंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत वर्ष से रोपड़ी वार्ड के दर्जनों परिवार पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।  गर्मी बढ़ने के कारण पानी की आवश्यकता भी बढ़ गई है, लेकिन पूरे वार्ड में पीने के लिए पानी ही उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी व आईपीएच विभाग को इस समस्या को लेकर कई बार बताया जा चुका है, लेकिन भरोसा देने के अलावा अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है। लोगों ने यह भी कहा है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है। वार्ड की जनता खाली बरतनों के साथ आईपीएच कार्यालय रिवालसर का घेराव करेगी और सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। रिवालसर स्थित आईपीएच कार्यालय में सहायक अभियंता मान सिंह भारती ने बताया कि रोपड़ी वार्ड में जल्द ही हैंडपंप लगाने की व्यवस्था की जा रही है और अन्य घरों में जहां पेयजल समस्या होगी उसे जल्द सुधार दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App