रोहडू बाजार सड़क में गड्ढों की भरमार

By: May 13th, 2019 12:05 am

रोहडू—इन दिनों रोहडू बाजार में सड़क की हालत खस्ता चल रही है। सड़क पर जगह जगह इतने गड्डे हो गए है कि बाजार गड्डों में तबदील हो गया है। बारिश में मौसम के चलते बाजार में चलना कठिन हो गया है रविवार को शाम के समय हुई बारिश के बाद बाजार में जगह जगह पानी के तालाब बन गए जिसमें वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों का चलना बाजार में मुश्किल हो गया है। कुछ माह पहले बाजार की सड़क पर लोक निमाण विभाग ने कार्य किया थाए जिसमें बाजार को दो भागों में बांटा गया था। जिसके बाद बाजार में टै्रफिक व्यवस्था तो नियिंत्रत हो गई लेकिन सड़क में बने गढडों को नहीं हटाया गया। रोहडू से आरटीआई कायर्कता गोवदर्न चौहान का कहना है कि बाजार में बने गढडें पछले दो माह से चल रहे है। इऩकों हटाने को लेकर लिनिवि की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुखदेव चौहान ने बताया कि बाजार के साथ लगता डीडीगाड़ क्षेत्र इन दिनों खतरे में चल रहा है। पार्किग के लिए कुछ माह पहले कटिंग की गई जिसके बाद बाजार के साथ लगती सड़क धंसनी शुरू हो गई है। समय रहते सड़क की मुरम्मत नहीं की गई तो कभी भी इस सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। इसमें छोटे वाहनों से लेकर बड़े ट्रोलो तक की आवाजाही होती है। इसलिए जल्द से जल्द इसका कार्य शुरू हो जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App