रोहतांग की सैर को होटल पैक

By: May 2nd, 2019 12:04 am

कुल्लू -हैलो…क्या रोहतांग दर्रा खुल चुका है और हम यहां जा सकते हंै। जी हां! ऐसा ही वाक्य आजकल  पर्यटन निगम के अधिकारियों को हर रोज फोन में बुकिंग के दौरान सुनने को मिल रहा है। देश के किसी भी कौने से जो भी सैलानी कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आना चाहते हैं, वे पर्यटन निगम के पास बुकिंग करने से पहले रोहतांग की जानकारी ले रहे हैं…रोहतांग दर्रा कब तक खुलेगा और दर्रे तक जाने के लिए ट्रैफिक  कितनी रहेगी। सारी जानकारी मिलने के बाद ही सैलानी अपनी बुकिंग को कन्फर्म कर रहे हैं। पर्यटन निगम के कार्यालय व होटलों में बुकिंग पर बैठे अधिकारियों को रोजाना पांच से दस फोन इस तरह से सुनने पड़ रहे हैं और उन मेल का भी जवाब देना पड़ रहा है, जिसमें सैलानी इस तरह की बातों का जिक्र करते हैं। सैलानी बुकिंग से पहले रोहतांग खुलने की पूरी गारंटी और जाम कितने समय का रहेगा, सभी चीजों को कन्फर्म कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी की ओर से  सही जानकारी मिलने के बाद बुकिंग हो रही है। गौर रहे कि कुल्लू-मनाली आने के लिए सैलानियों सहित वीवीआईपी की भी सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन कुल्लू-मनाली ही है, लेकिन कुल्लू-मनाली आने से पहले सैलानी हो या वीवीआईपी वह भी रोहतांग दर्रे के बारे में जरूर पूछता है। जुलाई माह तक पर्यटन निगम के सभी होटल पैक चल रहे हैं। जहां पर सबसे अधिक बुकिंग हुई है, उनमें अभी तक सरवरी होटल कुल्लू, नग्गर कैसल सहित कुंजम होटल मनाली व लोघाट के कॉटेज  अगले दो माह के लिए पैक चल रहे हंै। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैलानी सबसे अधिक कुल्लू-मनाली घूमना पसंद करते हैं, लेकिन कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में सबसे अधिक घूमने से ज्यादा सैलानी रोहतांग दर्रे में जाकर बर्फ के बीच खेलने का आनंद लेना ज्यादा पंसद करते हैं और बर्फ देखने की चाह सैलानियों को कुल्लू-मनाली खींच लाती है। ऐसे में मनाली की धड़कन रोहतांग दर्रे के चलते ही पर्यटन कारोबार टिका है। रोहतांग देखने की चाह ही लाखों सैलानियों को पर्यटन सीजन में कुल्लू-मनाली का रुख करवाती है। विदेशों से भी सैलानी भारी संख्या में यहां आते हैं और साथ ही बालीवुड से भी कई हस्तियां यहां रोहतांग में बर्फ  देखने की चाह लेकर पहुंचती हैं। बहरहाल, पर्यटन निगम के पास बुकिंग अभी भी जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App