रोहतांग टनल बनने से विकसित होगा लाहुल-पांगी

By: May 12th, 2019 12:02 am

मंडी -रोहतांग टनल बन जाने से लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होंगे। मनाली, लाहौल और पांगी में 12 माह लगातार यातायात बहाल रहे, इसके लिए भी नई योजना तैयार की जाएगी। मौसम खराब होने के कारण चौपर उड़ान नहीं भर पाया तथा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा भरमौर के पांगी और लाहौल-स्पीति के केलांग में जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए। उन्हांेने मोबाइल के माध्यम से दोनों जनसभाओं को संबोधित किया। उन्हांेने कहा कि जैसे ही मौसम ठीक होगा वह लाहौल-स्पीति व पांगी का दौरा करेंगे। उन्हांेने कहा कि अब लाहौल-स्पीति के लोगों को 6 माह बर्फ की कैद में रहने से मुक्ति मिलेगी क्योंकि रोहतांग टनल बनकर तैयार हो गई है और 23 मई के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे।  रोहतांग टनल के बनने से लाहौल-स्पीति क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा तथा यहां पर अनेक बड़ी परियोजनाएं भी लाई जाएंगी। पांगी के लिए भी टनल की योजना बनाई जाएगी ताकि रोहतांग टनल की तर्ज पर पांगी के लिए भी टनल के माध्यम से यातायात बहाल रखा जा सके। इन इलाकों मंे जो बर्फबारी होती है उससे क्षेत्र शेष विश्व से कट जाते हैं। लाहौल-स्पीति में किसानों और बागवानों द्वारा नगदी फसलें उगाई जाती हैं तथा इन फसलों की सुरक्षा हेतु कोल्ड स्टोर के निर्माण होंगे ताकि किसानों की फसल को सुरक्षित रखा जा सके। लाहौल और पांगी क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था को तंदुरुस्त किया गया है ताकि डिजीटल इंडिया के तहत 24 घंटे यहां के लोगों को जहां दूरभाष की सुविधा मिले वहीं इंटरनेट का भी इस्तेमाल करें। इस क्षेत्र मंे अनेक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं उन्हें विकसित किया जाएगा तथा क्षेत्र में उन तमाम विकल्पों पर योजनाएं बनेगी जिन पर आज तक अमल नहीं हो पाया है। कोकसर से लेकर उदयपुर तक सड़क को टू लेन कर दिया गया है तथा उदयपुर से पांगी के लिए भी सड़क चौड़ी की जाएगी।  केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार डबल इंजन के साथ इन क्षेत्रों में विकास करवाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 19 मई को कमल का बटन दबाकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं तथा प्रदेश में मु यमंत्री जयराम ठाकुर और अपने इस सेवक को संसद मंे जाने का मौका दें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App