रोहतांग दर्रे पर अब एक और बैरियर

By: May 27th, 2019 12:15 am

परमिट में धांधली के बाद प्रशासन ने लिया फैसला, क्रॉस चैक होंगे सैलानियों के कागजात

मनाली —रोहतांग दर्रे पर अब एक और नया बैरियर स्थापित किया जाएगा। यह बैरियर जिला प्रशासन द्वारा लगाया जाएगा, जहां गुलाबा बैरियर से दर्रे की तरफ आने वाले वाहनों के दस्तावेज क्रॉस चैक किए जाएंगे। रोहतांग परमिट को लेकर धांधली का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि बिना परमिट के गुलाबा बैरियर से गाडि़यों की आवाजाही करवाने के मामले की जांच अभी चल रही है, वहीं उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने इस मामले की रिपोर्ट अधिकारियों से सोमवार शाम तक मांगी है। लिहाजा उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा है कि गुलाबा बैरियर से बिना रोहतांग परमिट वाले वाहनों को बैरियर पार करवाने की शिकायतें प्रशासन को मिली हैं और इस संबंध में कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसकी प्रशासन जांच करवा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने जांच टीम को 27 मई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने ऐसी योजना बनाई है कि अब रोहतांग जाने के लिए गुलाबा बैरियर से गुजरने वाले वाहनों को एक और बैरियर से गुजरना पड़ेगा। इस बैरियर के स्थापित होने के बाद बिना परमिट के रोहतांग वाहन पहुंच ही नहीं पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रोहतांग दर्रा बीआरओ द्वारा बहाल किया गया है। सैलानियों के लिए रोहतांग के समीप मढ़ी को भी बहाल किया गया है, लेकिन कुछ लोग जहां गाडि़यों की नंबर प्लेट बदलकर सरकार को चूना लगा गुलाबा बैरियर से गाडि़यों को आर-पार करवा रहे हैं, वहीं गैरकानूनी तरीके से सैलानियों को मढ़ी की सैर करवा रहे हैं। लिहाजा इस संबंध में हाल ही में मनाली के एक टैक्सी चालक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस बात का खुलासा किया था कि रोहतांग परमिट के नाम पर बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। इसके बाद जहां प्रशासन ने उस टैक्सी चालक से पूछताछ की है, वहीं कुछ सबूत भी जुटाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App