रोहतांग परमिट के नाम पर धांधली

By: May 22nd, 2019 12:15 am

सोशल मीडिया में एक टैक्सी ड्राइवर ने वायरल किया मिलीभगत का वीडियो

मनाली —रोहतांग दर्रे के बहाल होते ही गुलाबा बैरियार को लेकर भी हंगामा खड़ा हो गया है। सैलानियों के लिए रोहतांग भले ही नहीं खोला गया हो, लेकिन रोहतांग के नाम पर जारी किए जा रहे परमिट पर वाहन चालकों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। यही नहीं, ट्रैक्सी चालकों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एनजीटी की टीम पर भी सवाल दागे हैं और बिना परमिट के गुलाबा बैरियर से वाहनों को भेजने का खुलासा किया है। ऐसे में जहां प्रशासन के अधिकारी अपनी सफाई मीडिया में दे रहे हैं, वहीं बिना परमिट के रोहतांग जाने वाली गाडि़यों व वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। मंगलवार को मनाली के एक टैक्सी चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह प्रशासन की कार्यप्रणाल  पर सवाल खड़े कर रहा है और साफ कह रहा है कि प्रशासन की मिलीभगत से बिना परमिट के वाहन रोहतांग पहुंच रहे हैं। जिन टैक्सी चालकों ने परमिट ले रखे हैं उनके परमिट तीन में तीन बार जांचे जा रहे हैं, जबकि बिना परमिट के वाहन आसानी से रोहतांग की सैर सैलानियों को करवा रहे हैं। लिहाजा रोहतांग परमिट के नाम पर हो रही धांधली को एक टैक्सी चालन ने जहां सार्वजनिक कर डाला है, वहीं अब पुलिस प्रशासन भी दाषियों पर कार्रवाई करने के लिए कह रहा है। बात कुछ भी हो, लेकिन प्रशासन  पर एक टैक्सी चालक द्वारा उठाए गए सवाल सबको हैरान करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा में परमिट के नाम पर धांधली की जा रही है, कुछ टैक्सी चालकों द्वारा बार-बार एक ही परमिट पर रोहतांग में सवारियां ले जाने पर मनाली के ही एक टैक्सी चालक ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार टैक्सी चालक कुलदीप जिला प्रशासन पर भी इस बारे में आरोप लगाए हैं कि कुछ अधिकारियों द्वारा टैक्सी चालकों के मिलीभगत से रोहतांग परमिट में धांधली को अंजाम दिया जा रहा है।  उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि रोहतांग परमिट को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है, पुलिस उसकी जांच भी कर रही है।  परमिट के नाम पर जो धांधली की जा रही है, पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि  किसी भी वाहन चालक को बिन परमिट के दर्रे पर पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द करने के साथ वाहन को भी कब्जे में लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App