रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति में हल्का हिमपात

By: May 1st, 2019 12:05 am

मनाली—लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को बदले मौसम ने जहां रोहतांग दर्रे पर बीआरओ के मिशन को प्रभावित किया है, वहीं मनाली-लेह मार्ग की बहाली के कार्य में भी रूकावट पैदा कर डाली है। जिला मुख्यालय केलांग में जहां मंगलवार सुबह हल्की बर्फबारी का दौर शुरु हो गया, वहीं लाहुल के विभिन्न स्थलों पर दिन भर रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी रहा। हालांकि लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए बदलाव से मनाली व लाहुल के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह जहां रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी होने से दर्रे पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई, वहीं बर्फबारी शुरू होने से पहले 60 लोगांे ने रोहतांग दर्रे को पैदल लांघने में कामयाबी हासिल की है। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होने से जहां मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य प्रभावित हुआ है, वहीं बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को बहाल करने का लक्ष्य 15 मई तय किया है। मौसम के बदले तेवर ने जहां बीआरओ को टेंशन में डाल दिया है, वहीं लाहुल के लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा डाली हैं। यहां बतादें कि मंगलवार को मनाली के राहलाफाल, ब्यासनाला, मढ़ी, अंजनी महादेव व फातरू में भी बर्फ  के फाहे गिर रहे हंै। मंगलवार को गुलाबा की तरफ गए सैलानियों ने हल्की बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। मौसम में आए बदलाव से जहां मनाली के पर्यटन करोबार को रफ्तार मिली है, वहीं सैलानियों को मनाली का मौसम काफी पसंद आ रहा है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि लंबे समय बाद मनाली के पर्यटक स्थलों पर अप्रैल माह के अंत में बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी मनाली के पर्यटन करोबार के लिए बेहतर बताई जा रही है। मंगलवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाडि़यों, मनालसू जोत, भृगु व दशौहर जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडि़यों, हामटा जोत, हनुमान टिब्बा व इंद्र किला में हिमपात हुआ है। उधर, लाहुल घाटी के लेडी ऑफ  केलांग, दारचा की पहाडि़यों, कोकसर व गोंधला की चोटियों, पटन घाटी की चोटियों व मयाड़ घाटी की पहाडि़यों में भी बर्फ  के फाहे गिरे हैं। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि मंगलवार को घाटी में हल्का हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के मनाली-लेह सड़क पर बर्फ हटाने का कार्य भी प्रभावित हुआ है। बहरहाल मंगलवार को लाहुल-स्पीति में जहां हल्की बर्फबारी होने से घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को यहां का ठंडा मौसम बेहद पसंद आ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App