रोहित पहलवान ने जीता जांबला का दंगल

By: May 24th, 2019 12:05 am

डैहर—डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जांबला में गुरुवार को हर वर्ष की भांति पंचायत द्वारा महादंगल का आयोजन किया गया। महादंगल में हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भारी संख्या में नामी व अन्य पहलवानों ने शिरकत करते हुए एक से बढ़कर एक दंगल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दंगल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया गया। दंगल के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि भंतरेहड़ निवासी कैप्टन रोशन लाल वर्मा ने शिरकत की। दंगल के आयोजक व जांबला पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य लोगों द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत अभिनदंन किया गया। आयोजको द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कैप्टेन रोशन लाल वर्मा ने दंगल आयोजक ग्राम पंचायत जांबला के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को महादंगल के सफल  व भव्य आयोजन पर बधाई देते हुए कहा के दंगल के आयोजनों से न केवल हमारा मनोरंजन होता है बल्कि एक दूसरे से आपसी भाचारा व एकजुटता का भावना और ज्यादा प्रबल होती है। उन्होंने दंगल हेतु आयोजको को स्वेच्छा से 11000 रुपए की धनराशि भेंट की गई। महादंगल में बड़ी व छोटी माली का खिताब हासिल करने हेतु पहलवानों द्वारा जमकर पसीना बहाया गया। छोटी माली का फाइनल मुकाबला दीपक निवासी हरियाणा और संदीप निवासी घुमारवीं के मध्य हुआ, जिसमें संदीप पहलवान ने दीपक पहलवान को पटखनी देते हुए छोटी माली अपने नाम की। बड़ी माली का महामुकाबला रोहित पहलवान दिल्ली और सुका पहलवान राजस्थान के मध्य आयोजित हुआ। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोहित दिल्ली ने सुका पहलवान को पटखनी देते हुए बड़ी माली अपने नाम की।महादंगल के अंत में मुख्यतिथि कैप्टेन रोशन लाल वमाज़् ने छोटी माली के  विजेता पहलवान संदीप को विजेता राशि 5100 रुपए, उपविजेता पहलवान 4500 रुपए  और बड़ी माली के विजेता पहलवान रोहित दिल्ली को विजेता राशि 8300 रुपए व गुर्ज और उपविजेता पहलवान सुका पहलवान को 7200 रुपए भेंट करते हुए पुरस्कृत किया गया।

महादंगल में इन्होंने भरी हाजिरी

ग्राम पंचायत जांबला के प्रधान जीत राम, सुरेंद्र ठाकुर उपप्रधान ग्राम पंचायत बरोटी, लेखराम ठाकुर, बाबू राम, रोशन लाल, राकेश शर्मा, मनीष शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App