लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

By: May 10th, 2019 12:47 pm

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल फिर 21 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 20 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 72.63 रुपये, 74.68 रुपये, 78.23 रुपये और 75.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमतों की बात करें तो तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 9 पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. चारों महानगरों में यह क्रमश: 66.47 रुपये, 68.23 रुपये, 69.65 रुपये और 70.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

दो दिन में 37 पैसा सस्‍ता

देश की राजधानी दिल्‍ली में दो दिनों में पेट्रोल 37 पैसा सस्‍ता हो गया है. बता दें कि गुरुवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 16 पैसे सस्‍ता हुआ था और कीमत 73 रुपये के नीचे आ गई थी. गुरुवार को कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.84 रुपये रुपये पर आ गई. इसके अलावा कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.88 रुपये, 78.44 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर पर थे. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 66.56 रुपये, 68.32 रुपये, 69.74 रुपये और 70.36 रुपये प्रति लीटर पर थे.

क्‍यों आ रही गिरावट

दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई नरमी के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान की उम्मीदों से बने साकारात्मक रुझान से तेल के दाम में तेजी आई है. बता दें कि भारत तेल का एक बड़ा आयातक देश है और यहां पेट्रोल और डीजल के दाम के निर्धारण में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक बड़ा कारक होता है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App