लद्द पंचायत को पानी की सप्लाई बंद

By: May 31st, 2019 12:10 am

बम्म—लद्दा ग्राम पंचायत की हजारों की आबादी के हलक तर करने वाली खसरी उठाऊ पेयजल योजना में दूषित पानी घुलने के चलते आईपीएच विभाग ने तत्काल प्रभाव से सप्लाई बंद कर दी है। पेयजल टैंक की सफाई करने के बाद ही सप्लाई बहाल की जाएगी। बताया जा रहा है कि खड्ड किनारे स्थापित एक फैक्टरी से निकल रहे मटमैले पानी के टैंक के पानी के साथ मिलने से दूषित हुआ। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर और आईपीएच विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को पेयजल योजना का जायजा लिया। विधायक ने आईपीएच विभाग को जल्द से जल्द पेयजल स्कीम से पानी की सप्लाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि जनता को गर्मियों के इस मौसम मंे पानी की समस्या से दो चार न होना पड़े। जानकारी के अनुसार लद्दा पंचायत के लिए खड्ड से पानी उठाया गया है। इस पेयजल योजना से क्षेत्र की हजारों की आबादी के लिए पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन दो दिन पहले दूषित पानी की सप्लाई हुई और नलों से गंदा पानी निकलते देख लोग दंग रह गए और इसकी सूचना आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को दी। बताया जा रहा है कि जिस खड्ड में यह पानी की स्कीम स्थापित की गई है, वहां समीप एक फैक्टरी भी है और फैक्टरी का दूषित पानी टैंक के पानी से मिल रहा था, जिसके चलते टैंक का पानी मटमैला हो गया। जैसे ही पानी की आपूर्ति की गई तो नलों से गंदा पानी बहने लगा और इससे जनता मंे आक्रोश पनप गया। सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर पेयजल योजना का मौका मुआयना करने के स्पॉट पर पहुंचे और इस दौरान घुमारवीं के एसडीएम शशिपाल शर्मा के साथ ही आईपीएच विभाग बिलासपुर के अधिशासी अभियंता ईं. अरविंद वर्मा, पीडब्ल्यूडी बिलासपुर के अधिशाषी अभियंता ईं. वीएन पराशर, आईपीएच एसडीओ रतन लाल शर्मा व आशीष कुमार और उपप्रधान कुठेड़ा, मैहरी काथला और लददा पंचायतों के मौके पर मौजूद रहे। उधर, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा ने आश्वस्त किया है कि एकाध दिन में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पानी के टैंक की साफ सफाई करवा दी गई है और पानी के सैंपल भी जांच के लिए वाटर लैब बिलासपुर को भेजे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App