लांग रूट की बसें फुल, यात्री तंग

हमीरपुर—एचआरटीसी की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की सभी बसें मंगलवार को भी फुल रही। यात्रियों को पांचवें दिन भी निगम की किसी भी बस में सीट नहीं मिल पाई। यात्रियों को बुकिंग काउंटर से हताश होकर घर वापस लौटना पड़ा। क्योंकि निगम की अर्डिनेरी से लेकर वोल्वो तक सभी बसें एंडवास बुकिंग पर चल रही थी। यात्रियों को बुधवार से ही निगम की बसों में राहत मिल सकेगी।  बता दंे कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की डेढ़ दर्जन से अधिक बसें मंगलवार को फुल रही। यात्रियों को चाहकर भी बुकिंग काउंटर पर टिकटें नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है कि निगम की दिल्ली रूट की तीन आर्डिनेरी, चंडीगढ़ रूट की नौ और हरिद्वार रूट की दो बसें एडंवास बुकिंग पर चल रही भी। इसके अलावा दिल्ली रूट की दो वोल्वो, एक टाटा एसी और एक सेमी डीलक्स बस फुल चल रही थी। यात्री मंगलवार को भी बस अड्डा में इसी उम्मीद से पहुंचे थे, ताकि उन्हें बसों में सीट मिल सके, लेकिन बस काउंटर पर पहुंचने पर पता चला कि निगम की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की बसें सोमवार को ही ऑनलाइन फुल हो गई थी। ऐसे में काउंटर पर पहुंचे किसी भी यात्री को शाम तक निगम की बसों में सीटें नहीं मिल पाई। हालांकि यात्री पूरा दिन बस अड्डा में सीटों को लेकर खूब जद्दोजहद करते देखे गए। निगम की मानें तो यात्री बुधवार से निगम की बसों में आरामदायक सफर कर सकेंगे।