लाहुल पहुंचाई चुनाव सामग्री

By: May 9th, 2019 12:01 am

राज्य निर्वाचन विभाग ने सेना के हेलिकाप्टर का लिया सहारा

शिमला – राज्य निर्वाचन विभाग ने बुधवार को हेलिकाप्टर के माध्यम से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति को चुनाव सामग्री भेजी। विभाग ने इसके लिए सेना का हेलिकाप्टर इस्तेमाल किया। इससे पहले अधिकतर चुनाव सामग्री रोहतांग टनल के माध्यम से लाहुल-स्पीति भेजी जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब पूरी चुनाव सामग्री जिला मुख्यालय तक पहुंचा दी गई है। राज्य निर्वाचन विभाग ने राज्य सरकार से भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक हेलिकाप्टर की मांग रखी है, लेकिन अभी तक सुविधा मिली नहीं है। दूसरी तरफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में नाकेबंदी के दौरान 1585 लीटर शराब, बीयर व लाहण के अतिरिक्त 0.02816 किलोग्राम हेरोइन तथा 0.09918 किलोग्राम चरस जब्त की गई है। पुलिस के पास बुधवार को 56 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त आठ व्यक्तियों की पहचान की गई और धारा 107 व 116 के तहत आठ व्यक्तियों को बाउंड किया गया। इसके अतिरिक्त आठ व्यक्तियों को गैरजमानती वारंट जारी किए गए, जबकि 12 मामलों को एक्जीक्यूट किया गया। बताया गया कि  आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की उनके कार्यालय में आम जनता से 10 जबकि जिलों में तीन नई शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलों में लंबित पड़ी 53 शिकायतों में चंबा की एक, सोलन, कांगड़ा 11-11, मंडी आठ, शिमला, हमीरपुर पांच-पांच, ऊना चार, सिरमौर, बिलासपुर की तीन-तीन तथा कुल्लू की दो शिकायतें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App