लाहुल में पुलिस जवानों नेे संभाला मोर्चा

केलांग—लोकसभा चुनाव के लिए लाहुल में सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर डाले हैं। लाहुल-स्पीति में स्थापित किए गए 92 मतदान केंद्रों में जहां पुलिस के जवानों को तैनात किया जाना है, वहीं पुलिस प्रशासन ने अपने जवानों को विभिन्न स्थलों के लिए रवाना भी कर दिया है। एसपी लाहुल राजेश धर्माणी का कहना है कि उन्हें छह सेक्शन पुलिस फोर्स के दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी फोर्स लाहुल-स्पीति पहुंच गई हैं और एक सेक्शन को कुल्लू से ही काजा के लिए भेजा गया है। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। यही नहीं, घाटी में गश्त का दौर भी बढ़ा दिया गया है और पुलिस ने जगह-जगह पर नाके भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के सभी मतदान केंद्रों में जहां पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।  इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण भी किया है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति की सड़कों से बर्फ  हटते ही जहां इनर घाटी में लोगों की अब चहलपहल दिखाई देने लगी है, वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।