लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने दिखाया उत्साह

By: May 13th, 2019 12:01 am

कैथल -लोकतंत्र के महापर्व में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लिए हुए मतदान में युवा, महिलाओं, बुजुर्गों तथा दिव्यांगों ने उत्साह व उमंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनावी समर में मतदान आरंभ होते ही मतदाताओं का मतदान के प्रति जोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण आंचल में मतदान प्रारंभ होते ही बूथों पर लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान के दौरान महिलाओं, युवाओं तथा बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान के प्रति अलग ही जोश नजर आ रहा था। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। दिव्यांग मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे, जहां वालंटियर्स तथा हरियाणा पुलिस के जवान उन्हें मतदान करने में हर प्रकार की मदद कर रहे थे। गर्मी होने के बावजूद भी मतदाताओं में वोट डालने का अलग ही जुनून दिखाई दिया। दोपहर में मतदान प्रतिशत की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, जो दोपहर से सायं तक तेज होती गई और पुनः मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। अपनी तर्जनी पर लगे निशान को युवा वर्ग अपने मोबाइल के माध्यम से सेल्फी ले रहे थे और उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल साइटों पर सांझा करके खुशी व्यक्त कर रहे थे।

बूथ पर निरीक्षण के दौरान मदर्स-डे की बधाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विभिन्न मतदान बूथों का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं से संवाद किया और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। उपायुक्त ने मतदान बूथों पर महिला मतदाताओं के साथ आए बच्चों को मदर्स-डे की बधाई दी। इसके साथ-साथ मतदान करने वाली महिलाओं को भी मदर्स-डे पर मातृभूमि के लिए किए गए मतदान हेतू बधाई दी। उन्होंने गांव जाखौली, राजौंद, सेरधा, नंदकरण माजरा, सौंगल, हरसौला, प्यौदा  इत्यादि स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App