लोकसभा चुनाव…आज थम जाएगा प्रचार

शिमला —पिछले 65 दिनों से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार पर शुक्रवार को साढ़े पांच बजे के बाद आज रोक लग जाएंगी। जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार जैसी गतिविधियां करने पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएंगी। अहम यह है कि   शुक्रवार से ही 72 घंटे तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। वहीं जिला प्रशासन ने मतगणना के दिन भी शिमला के संसदीय क्षेत्र को पूरी तरह से ड्राई घोषित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला राजेश्वर गोयल ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ शिमला जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान समाप्त होने से निहित समय से 48 घंटे पूर्व से मदिरा आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। राजेश्वर गोयल ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को शाम छः बजे से 19 मई की शाम छः बजे तक मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस समय अवधि को ड्राई डे घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की मदिरा एवं अन्य मादक द्रव्यों की न तो बिक्री होगी और न ही किसी होटल, रेस्तरां, दुकान, सार्वजनिक स्थल इत्यादि में यह उपलब्ध होंगे। जिले के किसी भी ठेके, होटल, रेस्तरां, क्लब अथवा संस्थान में शराब के विक्रय अथवा बांटने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 23 मई को मतगणना दिवस पर भी ड्राई डे रहेगा।

19 मई को होगा सार्वजनिक अवकाश

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 19 मई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत शिमला जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला राजेशवर गोयल ने दी।  राजेश्वर गोयल ने कहा कि नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स अधिनियम, 1881 की धारा-25 के तहत दिहाड़ीदारों के लिए भी यह सवेतन अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न बोर्डों, निगमों, शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों के कर्मियों के लिए भी यह अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निवास कर रहे उन कर्मचारी मतदाताओं को विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन विधानसभा क्षेत्रों में जाना चाहते हैं, जिनके वे मतदाता हैं।