लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को नहीं मिले ईडीसी

By: May 16th, 2019 12:02 am

नाहन –आगामी लोकसभा चुनाव में आम मतदाताओं के वोट डलवाने के लिए चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने ही वोट डालने से वंचित रह सकते हैं। चुनावी ड्यूटी को केवल तीन दिन का समय शेष बचा है, परंतु शिमला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला सिरमौर केे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को अभी तक इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट नहीं जारी हो पाए हैं, जिसके चलते इन कर्मचारियों को संदेह है कि वह अपना वोट डालने से वंचित न रह जाएं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा इन कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी लगा दी गई है, परंतु अभी तक इन कर्मचारियों को ईडीसी जारी नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी 16 मई को संबंधित उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में बुलाए गए हैं। उसके बाद इन कर्मचारियों की संबंधित क्षेत्रों में रवानगी कर दी जाएगी। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बीते 16 अप्रैल को पहले पूर्वाभ्यास के दौरान ईडीसी जारी करने की बात आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कही गई थी, परंतु उन्हें संबंधित अधिकारियों केे पास ईडीसी फार्म जमा करवाने केे बावजूद भी ईडीसी जारी नहीं किए गए। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सुदेश तोमर, रविंद्र, राजेश तोमर आदि ने बताया कि 15 मई तक संबंधित कर्मचारियों को ईडीसी नहीं मिले हैं तथा 16 मई से 19 मई तक कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी परिस्थिति में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भय है कि उन्हें मतदान का जो अधिकार प्राप्त है वह उससे वंचित रह जाएंगे, क्योंकि लोकसभा चुनाव केे लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने पते पर नहीं बल्कि निर्धारित ड्यूटी के स्थान पर गए हैं। इस संबंध में जब जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के लिए 16 मई को संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करनी है। उसी दौरान ऐसे कर्मचारियों को जिनको ईडीसी नहीं मिले हैं वह जारी कर दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App